टाटा मोटर्स ने किया रक्त दाताओं का सम्मान

जमशेदपुर : कारोबार के अलावा सामाजिक जीवन के प्रति भी कंपनियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.इस बात को सार्थक करते हुए टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष में 7703 यूनिट रक्त संग्रहित कर एक मिसाल कायम की है , जो तारीफ के काबिल है.इसके लिए टाटामोटर्स ने रक्तदान करने वाले कर्मचारियों का शनिवार को सम्मान किया.

उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स के डीजीएम प्रवीण कुमार कौशल ने स्वागत भाषण देते हुए जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष में 44 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 7703 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया,जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 7531 यूनिट था.टेल्को क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में टाटा मोटर्स के मैनुफैक्चरिंग हेड एबी लाल, प्लांट हेड संपत कुमार और समाजसेवी बेली बोधनवाला ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस आयोजन में दो कर्मचारी एके तिवारी (कैब एंड काउल फैक्ट्री)और एसएस मंडला (डीएमएल ड्राइवलाइंस यूनिट बी) को 75 बार रक्त देने पर सम्मानित किया गया. वहीँ 50 बार रक्तदान करने वाले आठ कर्मचारियों एवी नारायण, एमवी राव, अनुपम घोष, पीके विश्वास, बी नंदी, आर व्हाइट, एसके उपाध्याय और एससी शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इनके अलावा 25 बार रक्तदान करने वाले 64 और 15 बार रक्तदान करने वाले 138 रक्त दाताओं को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक (जीएम) रवि शंकर सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी देखें

टाटा मोटर्स ने महिन्द्रा को पछाड़ा

पीएम मोदी पेश करेंगे इलेक्ट्रिक टाटा नैनो

 

Related News