Tata Motors के इलेक्ट्रॉनिक बसों में है ये खास !

टाटा मोटर्स ने हिमाचल में अपने इलेक्ट्रॉनिक बसों की टेस्टिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इलेक्ट्रॉनिक बसों से ट्रैफिक की समस्या एव पेट्रोल एव डीजल जैसे संसाधनों को भी बचाया जा सकेगा. तो जानते है आखिरकार टाटा मोटर्स के व्हीकल इंजीनियरस जिंदल पी टी आई  ने बताया है.

यह इलेक्ट्रॉनिक बसों की लम्बाई नौ मीटर लम्बी है. इस बस में 31 लोगो के बैठने की व्यवस्था है. टेस्टिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश की परवानू - कालका मार्ग  पर इस इलेक्ट्रॉनिक बसों का सफल परीक्षण किया गया है. इस इलेक्ट्रॉनिक बसों के द्वारा टेस्टिंग में कुल दुरी 160km की तय की गयी है. टाटा मोटर्स की इन इलेक्ट्रॉनिक बसों की  कीमत है 1.6 करोड़ रुपये रखी गयी है.

वही दूसरी ओर 12 मीटर वाले बस की कीमत कुछ 2 करोड़ रुपये है. इनकी कीमत करीबी अशोक लेलैंड के लगभग बराबर है. बसों में लगाने वाली बैटरी के सेल चाइना की है एव डिजाइन पूरी तरह से स्वदेशी है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. 

टाटा मोटर्स की बिना क्लच वाली बस हुई लांच, जाने इसकी कीमत

डीजल वर्जन में जल्द लांच होगी जगुआर XE

टाटा जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV सेडान

जल्द ही पेश होगी टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार

टाटा मोटर्स के बिक्री में हुई 9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

 

 

Related News