टाटा मोटर्स ने तीसरी बड़ी कम्पनी बनने का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली - भारतीय टाटा मोटर्स कम्पनी अब अपने आपको मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद देश की तीसरी बड़ी कम्पनी बनने का लक्ष्य लेकर नए वाहन उतारने की योजना बना रही है.

बता दें कि टाटा के पास फ़िलहाल जितने मॉडल उपलब्ध है वह यात्री वाहनों की श्रेणी में 60 फीसदी तक कवर कर लेते हैं.कम्पनी का कहना है कि उसने पांच साल के लिए उत्पाद योजना को अंतिम रूप दिया है. टाटा को बाजार में 60 की बजाय अब अपनी मौजूदगी को सौ फीसदी बढ़ाना है. इसलिए वह अगले वर्ष हेक्सा एसयूवी प्रस्तुत करने के साथ अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.

टाटा कम्पनी का यह भी कहना है कि उसकी कई चीजें विकास की अग्रिम स्थिति में है.इन्ही सब बातों को देखते हुए कम्पनी 2019 -20 तक तीसरे नम्बर पर आने का लक्ष्य रख रही है.उम्मीद है  कि आगामी दो सालों में टाटा मोटर्स अपने लक्ष्य को पा लेगी.

टाटा मोटर्स की ऍफ़-पेस मुम्बई इवेंट में हुई लांच

Related News