टाटा करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

देश की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस में एक अरब डॉलर का निवेश कर रही है. ये निवेश अगले तीन साल में किया जाना है जो टाटा का सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा. कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  पुणे और साणंद में नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन पर मॉड्युलर प्लेटफॉर्म ओमेगा और अल्फा का निर्माण किया जाना है.

साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड लगभग एक दर्जन नए मॉडल्स को लेन की तैयारी भी कर रही है.  पुणे प्लांट में एक मैन्युफैक्चरिंग लाइन पर एसयूवी की Q5 रेंज का उत्पादन किया जाना है. टाटा मोटर्स के एमडी गुंथर बुश्चेक ने बताया कि उनकी कंपनी पैसेंजर या कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए अलग इन्वेस्टमेंट प्लान नहीं देती है.

उन्होंने कहा कि इनवेस्टमेंट बढ़ाने का यह कदम कार सेल्स में लगातार दो साल 15-20 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल होने के बाद उठाया जा रहा है. इस बिजनेस के लिए सालाना 4 हजार करोड़ रुपये निवेश कंपनी करेगी. टाटा ने ऑटो जगत में शानदार ग्रोथ दर्ज की है और इसी से उत्साहित हो कर टाटा ने बड़े निवेश का एलान किया है. 

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में है इन कारों का राज

आज से Royal Enfield Classic 500 Pegasus Edition की बुकिंग शुरू

ऑटो जगत: सुजुकी करेगी 2020 तक ये नया कारनामा

 

Related News