त्योहारों के सीजन में ऑटो मार्किट में नयी गाड़ियों की लॉन्चिंग की बाहार आयी हुई है वही इस बीच Tata Motors अपनी प्रीमियम हैच बैक के साथ तैयार खड़ी है भारत में Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Altroz का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Altroz से दिसंबर में पर्दा उठाएगी। वैसे पहले कंपनी इसे अगस्त में पेश करने वाली थी। इस साल की शुरुआत में हुए जिनेवा मोटर शो में Tata Altroz को पेश किया गया था। तभी से इस कार का इंतजार हो रहा है। लांच से पहले कंपनी ने इस नई कार का एक ऑफिशल टीजर भी जारी कर दिया है। ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा ने अल्ट्रॉज का कंसेप्ट मॉडल भी पेश किया था। नई अल्ट्रॉज में 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। सोर्स के मुताबिक कंपनी इसमें टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है लेकिन इसकी पावर टियागो से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलने की संभावना है ये वही इंजन हैं तो कंपनी की नेक्सॉन को पावर देते हैं। लेकिन अल्ट्रॉज में इस्तेमाल करने पर इनको अलग से Tune किया जायेगा। सोर्स के मुताबिक नई अल्ट्रॉज का वजन भी मौजूदा टियागो की तुलना में करीब 10-15 किलोग्राम तक कम हो सकता है। कम वजन के होने से इसकी परफॉरमेंस और पावर आउटपुट में फर्क नज़र आएगा। कार की संभावित कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।नई अल्ट्रॉज कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक कार होगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से होगा। माना जा रहा है कि नई अल्ट्रॉज कुछ ही महीनों में लॉन्च कर दी जाएगी। लेकिन यह किस महीने और तारीख को आएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकरी नहीं है। दिवाली ऑफर्स: निसान की इस कार को खरीदने पर पाए 94000 की छुट टु-व्हीलर की दुनिया में एक्टिवा ने रचा नया कीर्तिमान, कंपनी ने दोगुना किया प्रोडक्शन प्लान इस धनतेरस घर ले जाए ये बेहतरीन स्कूटर, स्टाइल के साथ माइलेज भी देगी