tata motors ने वीकेंड पर शिमला में अपनी इलेक्ट्रॉनिक बसों की टेस्टिंग का पहला टेस्ट ड्राइव शुरू कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक बस के माध्यम यातायत में तो सुधार होगा, लेकिन सबसे बड़ा फायदा इसका यह रहेगा कि यह एकोफ्रेंडली होगा. क्योकि आजकल तो यातायात से काफी सारा पोलुशन होता है. हिमाचल की सड़क एव परिवहन निगम व राज्य परिवहन निगम विभाग में संयुक्त रूप से पिछले शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक बस की टेस्टिंग को सफलता पूर्वक टेस्टिंग को अंजाम दिया गया है. टाटा मोटर्स व्हीकल्स के इंजीनियर हेड. ए.के. जिंदल ने पीटीआई ने बताया है की इस टेस्टिंग के सफल परिक्षण के बाद दूसरी कमर्सिअल टेस्टिंग की जायेगी. टेस्टिंग के सफल परिक्षण के बाद हिमाचल प्रदेश में 25 बसों की जगह 75 बसों के खरीदने का निर्णय किया है. इलेक्ट्रॉनिक बसों के चलन के लिए बैटरी सैमसंग के सेल चाइना से लाये गये है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. टाटा मोटर्स की बिना क्लच वाली बस हुई लांच, जाने इसकी कीमत डीजल वर्जन में जल्द लांच होगी जगुआर XE टाटा जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV सेडान जल्द ही पेश होगी टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार टाटा मोटर्स के बिक्री में हुई 9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी