टाटा नैनो पर गहराया संकट, कंपनी ने लिया ये डिसिशन

ऑटो बाजार की सबसे छोटी कार पर संकट के बदल छा गए है।  पिछले 9 महीने में टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी कार Nano कार का प्रोडक्शन नहीं किया। कंपनी इस साल फरवरी में सिर्फ एक Nano बेची थी। वैसे टाटा मोटर्स ने Nano का प्रोडक्शन स्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा नहीं की है। जबकि कंपनी के अधिकारी यह संकेत पहले ही दे चुके हैं कि अप्रैल 2020 से Nano का प्रोडक्शन पूरी तरह बंद किया जा सकता है। टाटा मोटर्स की मानें तो Nano का मौजूदा रूप नए सुरक्षा नियमन और BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं कर पाएगा। कंपनी की शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि इस साल सितंबर में घरेलू बाजार में नैनो का उत्पादन और बिक्री नहीं हुई। लगातार 9 महीने में कंपनी ने एक भी Nano कार का प्रोडक्शन नहीं किया है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि टाटा मोटर्स ने Nano को सबसे पहले ऑटो एक्सपो (साल 2008) में लॉन्च किया था। लखटकिया कार ने नाम से मशहूर हुई इस कार की लोकप्रियता देखते ही देखते पूरी दुनिया में छा गई। लेकिन, यह गाड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। और लगातार इसकी बिक्री गिरती ही चली गई। पिछले साल जनवरी से सितंबर तक टाटा मोटर्स ने 297 नैनो का प्रोडक्शन किया और घरेलू बाजार में 299 कारें बेची थीं।

वही अगर फीचर्स की बात करे तो इंजन की बात करें तो इस कार में 624cc का इंजन लगा है जो 5500rpm पर 33PS की पावर और 3500rpm पर 51Nm का टॉर्क जनरेज करती है। कार की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कार की माइलेज 25.4 kmpl है। इसके अलावा 4 लोगों के बैठने की इसमें जगह है। इस कार की खासियत इसका बूट स्पेस है जोकि 80 लीटर का है। कार की कीमत 2.36 लाख रुपये से लेकर 3.34 लाख रुपये तक जाती है

GoZero ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' के अंतर्गत लांच की Bicycle

बजाज ऑटो की 'इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस' लांच में ये बाइक्स होगी पेश

अब पुरानी गाडी में नया नंबर ले सकते है, इन शहरों में योजना लागू

Related News