हुंडई-जीप भी नहीं कर पाएंगी टाटा की इस कार का मुकाबला

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपनी नई SUV कार लांच करने जा रही है. इस नई कार को Q501 नाम दिया गया है जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस नई दमदार एसयूवी को ऑटो एक्सपो-2018 में पेश कर सकती है. टेस्टिंग के दौरान सामने आयी इस कार की तस्वीरों से इस कार की कई खासियतों का पता चला है.

वहीं कंपनी सूत्रों के हवाले से भी टाटा Q501 की कुछ विशेष जानकारियां उपलब्ध कराई गयी है. उम्मीद की जा रही है कि इस कार को जीप कम्पास की टक्कर में पेश किया जाएगा. इस कार के पावर स्पेसिफिकेशन से तो ऐसा ही लगता है. कुछ ऑटो जानकारों का मानना है कि टाटा क्यू501 में जीप कंपास वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन पेश किया जा सकता है. ये इंजन 173 पीएस की पावर देता है.

जबकि इसके पेट्रोल वेरियंट को भी कंपास वाला 1.4 लीटर इंजन दिया जा सकता है. लीक हुई तस्वीरों के लिहाज से देखें तो इसमें छोटे डिजायन वाले हैडलैंप्स दिए गए हैं. ज्यादा लंबी-चौड़ी नज़र आ रही इस कार के केबिन में भी अच्छा-खासा स्पेस देखने को मिल सकता है.

ऑटो एक्सपो 2018 में पेश होगा यामाहा का ये दमदार स्कूटर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो गेटावे

ऑटो शो में जीप की फेसलिफ्ट चिरोकी पेश हुई

 

Related News