एक बार फिर कैंसिल हुई टाटा नेक्सन की लॉन्चिंग

टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित कार नेक्सन की लॉन्चिंग एक बार फिर टल गई है. अब बताया जा रहा है कि फेस्टिव सीजन यानि दिवाली तक इस कार का इंतज़ार करना पड़ेगा. या फिर हो सकता है फेस्टिव सीजन के बाद ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्चिंग हो पाए.

इतना लेट होने के पीछे वजह बताई जा रही है कि GST अभी हाल ही में लागू किया गया है. वहीं उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि टाटा नेक्सन को 2017 दिवाली के त्यौहार के दौरान लांच किया जा सकता है. दसरअस्ल GST में सभी कारों और एसयूवी को नए कराधान प्रणाली के आधार पर कीमतों में कटौती प्राप्त हुई है जो 3 से 14 प्रतिशत की कटौती की पेशकश की है.

इसलिए टाटा मोटर्स ने नेक्सन की लॉन्चिंग को पीछे कर दिया है. आपको बता दें कि टाटा हेक्सा और टागोर के बाद नेक्सन टाटा के प्रभावशाली डिज़ाइन दर्शन के आधार पर चौथा मॉडल है. नेक्सन अगर जल्द ही लांच होती है तो मार्केट में इसको टक्कर देने के लिए मारुती ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा TUV 300 है.

अब टाटा ला रही है सफारी और फॉर्च्यूनर से भी ऊपर की SUV

अपनी बीमार कार का इलाज टाटा मोटर्स के फ्री मानसून कैंप में करवाएं

टाटा फाइनेंस के पूर्व एमडी दिलीप पेंडसे ने खुदकुशी की

 

Related News