टाटा अपनी नयी कॉमपैक्ट एसयूवी नेक्सन को दीवाली तक करेगी लॉन्च

भारत की जानीमानी मोटरकार कंपनी टाटा मोटर्स, अपनी नयी कॉमपैक्ट एसयूवी नेक्सन को इसी साल लॉन्च करने जा रही हैं। कंपनी ने मार्च में हुए जेनेवा मोटर शो के दौरान भी इस कार को पेश किया था। भारत में नेक्सन को दिवाली से करीब दो हफ्ते पहले लॉन्च किया जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत 6.5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।       खासियत- 1.टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में लॉन्च हो सकती है। 2.पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज्ड थ्री सिलेंडर इंजन दिया जायेगा जो टाटा टियागो में लगा हुआ है। 3.डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर फोर सिलेंडर इंजन आ सकता है।  4.यह इंजन 110psपावर के साथ 260nm का टॉर्क जनरेट करेगा। 5.डीज़ल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हो सकता है। 6.वहीं पेट्रोल वर्जन में टियागो वाला 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 7.इसमें एक्स1 प्लेटफॉर्फ तैयार हुई इस कार में नई ग्रिल, डे टाइम रनिंग लैप्स (DRLs) के साथ स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिये जाएंगे। 8.कार के रियर में क्रोम ऐक्सेंट के साथ एलईडी टेल लैंप्स दिये जाएंगे। 9.इंटीरियर की बात करें तो नेक्सन में कीलेस, पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और 6.5 इंच इंफोटैनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिये जाएंगे।  

होंडा ड्रीम युगा बाइक का पढ़े रिव्यू

TVS Apache RTR 310 जुलाई में होगी लांच, जाने फीचर

रेनॉल्‍ट जल्द भारत में लांच करेगा पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक डस्टर, जाने कीमत

टोयोटा की नई कार इनोवा क्रिस्टाट स्पोर्ट्स भारत में 3 मई को होगीं लांच

 

Related News