टाटा नेक्सन की ट्रमि वेरिएंट XZ हुई लांच

नई दिल्ली: टाटा नेक्सन के नए ट्रमि वेरिएंट XZ को लेकर हर एक बात जो आप जानना चाहते है. 

टाटा नेक्सन नया ट्रमि वेरिएंट XZ लॉन्च हो गई है  इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये है डीजल वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये है नई टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट को टॉप मॉडल XZ+ से नीचे पॉजिशन किया गया है टॉप मॉडल से थोड़े कम और XT वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं अब टाटा नेक्सन में पांच प्राइमरी वेरिएंट्स - XE, XM, XT, XZ और XZ+ शामिल हो गए हैं कंपनी इसके डिजाइन और स्टाइलिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर रही है फीचर्स में एक्सटीरियर में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और GPS के साथ शार्क फिन एंटेना दिया गया है  LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स के साथ रियर डिफोगर भी दिया जाएगा, जो कि XZ+ ट्रिम वेरिएंट में एक्सक्लूजिव में गिना जा रहा है XZ ट्रिम में 16 इंच का एलॉय व्हील दिया गए हैं जो XT वेरिएंट में दिया गया है  XZ+ ट्रिम वेरिएंट में बड़े टायर दिए गए हैं.  केबिन में हरमन वाला 6.5 इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रायड ऑटो, मैसेज रीड-आउट एंड रिप्लाई, वायस कमांड और इमेज एंड वीडियो प्लेबैक से लैस है  इसके अलावा XZ ट्रिम में XZ+ वाला डोर खोलने के लिए वॉयस एलर्ट, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, लो फ्यूल वार्निंग, लो ब्रेक फ्यूल वार्निंग, पार्क ब्रेक रिलीज एलर्स और सर्विस रिमाइंडर वार्निंग दी गई हैं सेफ्टी के तौर पर इसमें कैमरे के साथ पार्क असिस्ट, दिन और रात के लिए IRVM, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट बेल्ट, USB चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग फंक्शन दिया गया है

दुनिया की टॉप ऑटो कंपनियों में मारुती किस जगह है, जानिए

टोक्यो मोटरसाइकिल शो में कावासाकी का जलवा

री-लांच हुई Honda CB1000R

 

Related News