लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट सेंगमेंट पर बनी टाटा मोटर्स की प्रीमियम एसयूवी टाटा Q501 की इंडिया में टेस्टिंग शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि टाटा ने अपनी इस कार के लिए सिर्फ प्लेटफार्म ही नही बल्कि डिस्कवरी के स्ट्रक्चर को भी कॉपी किया गया है। टाटा Q501 के कीमत की तो इसकी कीमत कम से कम 30 लाख और अधिक से अधिक 35 लाख तक का अनुमान लगाया जा रहा है। इंजन- टाटा Q501 की इंजन की बात करे तो इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट 2 डीजल इंजन होगा जो 170बीएचपी का पावर जेनरेट करती हैं। इसमें दोनों मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑफ्शन होगा। यह भी कहा जा रहा है कि इस कार में लैंड रोवर से एडब्ल्यूडी यानी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी इसमें अटैच किया जाएगा। फीचर- इसके फीचर की बात करे तो टाटा Q501 एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर दोनों ही विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। ऑफ रोड कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कंपनी संभव है कि हाई वाटर वैडिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस की सुविधा दे सकती है। इसके अलावा एसयूवी के सिग्नेचर फीचर इसमें होंगे ही जैसे हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, मजबूत बॉडी और भारी बॉडी क्लैडिंग। मारुति‍ सुजुकी सेलेरियो कम खर्च में देती है बेहतर मायलेज मारूति सुजुकी की नई सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक भारत में होगी लॉन्च