जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में 20वीं बार हिस्सा लेने वाली टाटा मोटर्स ने अपनी दो स्टाइलिश हैचबैक टिगोर और स्पोर्टी कॉम्पैक्ट SUV NEXON को लांच कर दिया है। पहली बार जेनेवा मोटर शो में टाटा ने अपनी छोटी कार इंडिका को पेश किया था और फिर उसके बाद 2008 में नैनो को पेश किया था। आपको बता दे कि यह 87वें इंटरनेशनल जेनेवा मोटर शो हैं। कार के फीचर्स की चर्चा करें तो टाटा टियागो हैचबैक से रियर डोर ज्यादा बड़ा है। इसकी खास बात यह कि इस कार के डिगी में ज्यादा जगह दी गयी है। 420 लीटर का टिगोर का बूट हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज और टाटा जेस्ट से बड़ा है, जो इस सेगमेंट की महंगी गाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा इनके पावर की बात की जाए तो कार में 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल और 1.05 लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगें। साथ ही इसमें 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दे सकती है। कंपनी का यह भी कहना है कि वो भारत में स्पोर्टी कॉम्पैक्ट SUV NEXON को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। जानिए रॅायल एनफील्ड की सिंगल सीटर बाइक की खासियत लैम्बॉर्गिनी की एवेंटाडोर एस कार बनी भारत की दूसरी सुपरकार, जानिए इसकी कीमत