बारिश से फुल हुआ तवा डैम, पहली बार खोले डैम के पांच गेट

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल, सारणी और पचमढ़ी सहित कैचमेंट एरिया में भारी वर्षा के चलते तवा डैम के 5 गेटों को 5-5 फीट पर खोला गया। डैम से लगभग 42 हजार 430 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में पहली बार तवा डैम के गेट आज शनिवार को खोले गए है। तवा परियोजना के SDO एनके सूर्यवंशी ने बताया कि भारी वर्षा के चलते डैम का जलस्तर 1163 फीट पर पहुंचने के पश्चात् तवा डैम के गेट को खोला गया है। 

वही सीजन में यह पहली बार तवा डैम के 13 में से 5 गेट को 5-5 फीट पर खोला गया है। तवा डैम के गेट खोलने की खबर मिलते ही बड़े आंकड़े में पर्यटक तवा डैम पहुंचे। डैम के सुंदर दृश्य को मोबाइल के कमरे में कैद करते हुए देखे गए। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में 3 दिन से रुक रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है। तवा डैम के गेट पहली बार खोले गए हैं। 

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समीक्षा कर SDM इटारसी को निर्देशित किया है कि तवा बांध देखने बड़े आंकड़े में पर्यटक आते हैं। तवा बांध क्षेत्र में सुरक्षा की सभी जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ट्रैफिक सुचारू रहें इसका भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि घाटों पर से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

'इस्लाम में सब समान थे, कोई भेद नहीं था, इसलिए हिन्दू धर्मान्तरित हुए..', आज़ाद के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

केरल में स्वाइन फ्लू से दहशत, कलेक्टर ने दिया सूअरों को मारने का आदेश

शिवराज सरकार ने कितना काम किया ? 20 अगस्त को जनता के सामने 'रिपोर्ट कार्ड' रखेंगे अमित शाह

Related News