नई दिल्ली: कोलकत्ता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर चल रहे भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऐसा कुछ हुआ कि कीवी टीम के कप्तान रोस टेलर अपना आपा खो बैठे. दरअसल टेलर अंपायर के फैसले पर नाराज हो गए और भड़क उठे. यहां तक टेलर ने टीम इंडिया के कप्तान को भी गली दे डाली. बता दे कि पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की हार के बाद दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाये रखा. भारत ने कीवी टीम कि पहली पारी को 204 रनों पर समेट दिया. भारत की दूसरी पारी के दौरान जब कोहली क्रीज पर खेल रहे थे तो उनके सामने थे कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट. बोल्ट की एक गेंद कोहली के पैड पर लगी जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की तरफ से एलबीडब्ल्यू अपील की गई जिसे अंपायर ने ख़ारिज कर दिया. बस अंपायर के इसी फैसले पर टेलर नाराज़ हो गए और उन्होंने अंपायर से बहस करते हुए कोहली को हिंदी में गली दे डाली. टेलर ने उन्हें हिंदी में कहा- 'कॉमन कोहली' दूसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए है. इस तरह से भारत कि बढ़त 300 के पर पहुच गई. तीसरे दिन किला नहीं लड़ा सके भारतीय बल्लेबाज INDvsNZ LIVE: दूसरी पारी में भी भारत का टॉप आर्डर फ्लॉप न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 204 रन पर ढेर...