आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर ने अपनी टीम को इंग्लैंड पर शानदार जीत दिलाई. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में कुल 9 विकेट खोकर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड की ओर से पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (42) और जॉनी बेयरस्टॉ के बीच 77 रन की अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद जो रुट और जॉनी बेयरस्टॉ के बीच 190 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. जॉनी बेयरस्टॉ ने 138 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, रुट ने भी शानदार शतक जड़ते हुए 102 रन का योगदान दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो शून्य पर ही चलते बने. हालांकि, शुरुआती झटके लगने के बाद टेलर ने जमकर इंग्लिश गेंदबाजों की खबर ली. टेलर ने 147 गेंदों में 181 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 17 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े. उनकी तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त दी. रॉस टेलर ने इस तूफान पारी के दम पर एक कीर्तिमान भी अपने नाम किया. वे अब न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल हैं. मार्टिन गुप्टिल के नाम न्यूजीलैंड की ओर से एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान दर्ज हैं. न्यूजीलैंड की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन एक पारी में... 237* – मार्टिन गप्टिल बनाम वेस्टइंडीज, 2015 189* – मार्टिन गप्टिल बनाम इंग्लैंड, 2013 181* – रॉस टेलर बनाम इंग्लैंड, 2018 180* – मार्टिन गप्टिल बनाम साउथ अफ्रीका, 2017 IPL 11 : आईपीएल में ना चुने जाने पर इस खिलाड़ी का छलका दर्द अजलान शाह टूर्नामेंट : तीसरे मुकाबले में भी औंधे मुंह गिरी भारतीय टीम IPL 2018 : जानिए, वो कारण जिसने बनाया गंभीर को दिल्ली का कप्तान