'I'm Sorry Papa…' लिखकर TCS की प्रोजेक्ट मैनेजर ने की खुदखुशी, जाँच में जुटी पुलिस

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक खुदखुशी की घटना सामने आई है। जहां 37 वर्षीय महिला ने बहुलंजिला इमारत की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तहकीकात आरम्भ की। कहा जा रहा है कि मृतका सुरभि जैन मानसिक तौर पर परेशान थी। वह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थी। पति से विवाद के चलते वह अकेले रहती थी। 

मौके से पुलिस ने मृतका का मोबाइल बरामद किया है खुदखुशी से पहले उसने अपने पिता को I am Sorry का मैसज भेजा था। पुलिस बीसीएम हाइट्स में लगे CCTV फुटेज को खंगाल कर तहकीकात में जुटी है। साथ ही पुलिस ने सुरभि के परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही जिससे खुदखुशी के पीछे का कारण सामने आ सके। लड़की ने सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे के तकरीबन बिल्डिंग से छलांग लगा लगाई थी। पिता अशोक जैन ने बताया कि सुरभि का मानसिक इलाज चल रहा था। 

वही इस घटना पर टीआई सीबी सिंह ने बताया कि घटना की खबर सोमवार दोपहर मिली है। बीसीएम हाईट्स की 8वीं मंजिल से महिला ने कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से तहकीकात की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के पश्चात् शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना के बाद से मृतका के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

'सरकार के पास छिपाने को कुछ नहीं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा..', परीक्षा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा कांग्रेस में पड़ी फूट, कुमारी शैलजा और हुड्डा के अलग-अलग गुट

एक महीने में ही दिखा रेलवे की टास्क फोर्स का असर, बिना टिकट 3000 लोगों को पकड़ा, 10 लाख का जुर्माना वसूला

Related News