सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ? लड़का: आलिया भट्ट ! सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यह सीखे हो? दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है…. बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं… फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी… इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री…. हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल…. अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,जिस स्कूल में पाँच शिक्षक…एक शब्द पर एकमत नहीं हैं…उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा? टीचर- कल स्कूल क्यों नहीं आया था? लड़का- क्यों… कल जो आये थे वो कलेक्टर बन गए क्या ??? शिक्षक: बच्चों क्या तुम जानते हो क़यामत कब आएगी? छात्र: हाँ सर,जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा…. टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ.. लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है. टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है.. टीचर छात्र से : – आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ. छात्र :- सोनिया और सानिया .. टीचर :- आपके चरण कहाँ हैं भगवान्। टीचर – बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है? बच्चा – मेरे पापा, टीचर हैरान होकर बोला – बेटा वो कैसे? बच्चा – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं … टीचर बेहोश टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने bomb रख जाए , तो तुम क्या करोगे ? स्टूडेंट : 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है , वरना Staff Room में रख देंगे. पाकिस्तान का मोहम्मद आसिफ हमशक्ल हैं इस कॉमेडियन का जानिए चाँद को चिमनी में उगाने की तकनीक इन तस्वीरों को देख चकरा जाएगा सर