अरुणाचल प्रदेश में एक स्कूल के तीन टीचर्स ने शर्मनाक हरकत करते हुए, सज़ा के नाम पर 88 छात्राओं के कपडे उतरवाए. बताया जा रहा है कि पापम पेरे जिले में मौजूद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कुछ लड़कियों ने कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ अभद्र शब्द लिखे थे. जिस कागज पर वह सब लिखा गया था, उसी को ढूंढने के लिए ही 88 लड़कियों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार किया गया. यह घटना 23 नवंबर को हुई थी, जहां टीचर्स को पता लगा कि एक कागज पर कथित रूप से प्रिंसिपल और एक लड़की के खिलाफ अभद्र भाषा लिखी थी. इसी की जाँच के लिए तलाशी के नाम पर छठी और आठवीं क्लास की 88 लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए. मामला 4 दिन बाद 27 नवंबर को सामने आया. इसी दिन लड़कियों ने ऑल सगाली स्टूडेंट यूनियन (छात्र संगठन) को घटना के बारे में बताया था. छात्र संगठन ने ही पुलिस में जाकर तीन टीचर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के मुताबिक, दो असिस्टेंट और एक जूनियर टीचर ने 88 लड़कियों के कपड़े उतरवाए. अब मामले की जांच चल रही है. अब आतंकियों के निशाने पर मुंबई एयरपोर्ट, मिली धमकी शताब्दी एक्सप्रेस में अचानक निकलने लगा धुआं क्या जीएसटी की परेशानी से मिलेगी मुक्ति ?