लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त से खबर आई है कि जिसने गुरु और शिष्य के संबंध पर सवाल खड़ा कर दिया है. पाकिस्तान में एक शिक्षिका ने छात्रा को स्कुल की बिल्डिंग की छत से गिरा दिया था. मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा की सफाई करने से इंकार करने पर दो शिक्षिकाओं ने एक छात्रा को स्कुल की बिल्डिंग की छत से धक्का दे दिया. यह जानकारी मीडिया में आयी एक रिपोर्ट में दी गई गई है. नौवीं कक्षा की यह छात्रा फज्जर नूर लाहौर के घुरकी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. गिरने से कई जगह की हड्डिया टूट गई है और उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है. छात्रा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मेरी कक्षा की शिक्षिकाओं बुशरा और रेहाना ने मुझे कक्षा की सफाई करने का आदेश दिया क्योकि उस दिन से कक्षा की सफाई करने की बारी मेरी थी. मेरी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए किसी अन्य दिन सफाई कर दूगी. मेरे ऐसा कहने पर मुझे दूसरे कमरे में ले गई और थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. इसके बाद वह मुझे छत पर गई, जहां छत साफ करने का आदेश दिया. उसके बाद मुझे छत से धक्का दे दिया. पाकिस्तानी वकील ने कहा ICJ जाधव को न कभी बरी करेगी और न रिहा अमेरिका का वीजा पाने वाले पाकिस्तानियों की संख्या 40% घटी चीन को जवाब देने की तैयारी कर रहा भारत, तैनात होगी स्ट्राईक काॅर्प भारत-पाक सीरीज पर बोले खेल मंत्री, आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं