नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशासनिक मैनेजर पर बीसीसीआइ कारवाई कर सकती है। टीम के मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम पर वेस्टइंडीज में देश के उच्चायोग के अधिकारियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने का आरोप है। सुनील सुब्रहमण्यम का रवि शास्त्री की अगुआई वाले सहयोगी स्टाफ के साथ 45 दिन का कार्यकाल बढ़ाया गया था और वेस्टइंडीज के विरूद्ध सीरीज के बाद उनकेपद पर बने रहने की संभावना बहुत कम है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा तीन सितंबर को टेस्ट सीरीज के साथ खत्म होगा । बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम को सरकार के निर्देश पर जल संरक्षण पर एक छोटे विज्ञापन की शूटिंग करनी थी। यह पता चला है कि बीसीसीआइ ने दो उच्चायोग अधिकारियों को सूचित किया कि सुब्रहमण्यम इसमें उनकी सहयोग करेंगे क्योंकि वह प्रशासनिक मैनेजर हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो में जब भारतीय उच्चायोग के एक सीनियर अधिकारी ने सुब्रहमण्यम से उनके सहयोग के लिए बात की तो उन्होंने उनसे रूखे अंदाज में बताया कि 'मेरे लिए इतना ज्यादा संदेश मत भेजो। बोर्ड को पता चला है कि सुब्रहमण्यम ने उनके फोन भी नहीं उठाए जबकि वे सभी सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे थे। इस मसले पर सुब्रहमण्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर नहीं हो सका। सुब्रहमण्यम 2017 में टीम के प्रशासनिक मैनेजर बने थे। अधिकारी खुश नहीं थे और मामला दिल्ली में पहुंचकर प्रशासकों की समिति (सीओए) तक पहुंच के खत्म हो गया। बीसीसीआआइ के सीओए राहुल जौहरी और उनकी टीम को बीच बचाव करना पड़ा। डिकॉक के कंधों पर टी-20 की कमान, भारत के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का एलान भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज भारतीय टीम से छिन सकती है टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक की कुर्सी