भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों 16 नवम्बर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के अभ्यास में जुट गई है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ी इस वक़्त कोलकाता पहुंच गए है. मंगलवार को टीम ने लगभग 3 घंटे नेट प्रैक्टिस भी की. प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हुए थे. कोहली और पुजारा ने घंटो नेट प्रैक्टिस कर पसीना बहाया. लेकिन प्रैक्टिस के दौरान विराट ने कारपेंटर को बुलाकर अपना बैट छोटा करवा लिया. दरअसल, विराट कोहली बेटिंग करते समय अपने नीचे वाले हाथ पर ही निर्भर रहते है. इसलिए उन्होंने अपने बैट का हेंडल कटवा लिया. इस समय खुद पर नियंत्रण करने के लिए विराट छोटे बल्ले से प्रैक्टिस कर रहे है. विराट के साथ-साथ पुजारा भी इस समय फॉर्म में है. वही अगर गेंदबाजी की बात की जाये तो रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने भी घंटो नेट पर प्रैक्टिस की. इतना ही नहीं शाम को जब पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में चली गयी थी तब भी आश्विन नेट प्रैक्टिस ही कर रहे थे. इस बार पूरी टीम की ये कोशिश रहेगी कि वे श्रीलंका को 3-0 से शिकस्त दे. इस समय भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर नम्बर एक पर है. वही श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के बाद 6 वे नम्बर पर है. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में क्रिकेट इतिहास में आज मास्टर ब्लास्टर सचिन ने किया था डेब्यू रांची में इनके साथ छुट्टियां बिता रहे हैं धोनी बांग्लादेश से हार के बाद भारत अंडर-19 एशिया कप से बाहर