Ind Vs NZ : न्यूज़ीलैंड को एक गेंद पर चाहिए था बस एक रन, फिर कप्तान कोहली ने बनाई ये रणनीति

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को सेडॉन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में रोमांचक तरीके से हरा दिया. किन्तु मेहमान टीम के कप्तान विराट कोहली को एक वक़्त लग रहा था कि वह मैच हार गए हैं और इसकी वजह कीवी कप्तान केन विलियमसन की पारी थी.

दरअसल, भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. कप्तान केन विलियम्सन की 95 रनों की पारी के दम पर मेजबान टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, किन्तु आखिरी पांच गेंदों में कहानी बदल गई और मुकाबला टाई हो गई. जिसके कारण सुपर ओवर में मैच का परिणाम निकला और भारत ने जीत दर्ज की. मुकाबले के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कोहली ने कहा है कि, 'एक वक़्त तो मुझे लगा कि हम हार गए. जिस तरह से केन ने बैटिंग की और 95 रन बनाए वो शानदार है. उनके लिए बुरा लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि जब वक़्त आपके विरुद्ध हो और आप ऐसी पारी खेलो तो कैसा महसूस होता है.'

अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए एक गेंद पर मात्र एक रन चाहिए था, किन्तु मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर की गिल्लियां बिखेर दी थीं. इस पर कोहली ने कहा कि, 'अंतिम गेंद पर हमारी चर्चा हुई थी कि हमें स्टंप्स को ही टारगेट बनाना है. क्योंकि यदि ऐसा नहीं हुआ तो एक रन तो बनता ही.'

Ind Vs NZ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोहित शर्मा का 'विजयी' छक्का, आप भी देखें Video

फुटबॉल खिलाड़ी बलवंत बने ICL 6 के चैम्पियन, ATK को पहुँचाया शीर्ष पर

जेवलिन थ्रोअर इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Related News