वेलिंगटन: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी 20 और वनडे श्रृंखला के बाद टेस्ट श्रृंखला में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के मध्य पहला टेस्ट वेलिंगटन में शुक्रवार से शुरू होगा. टीम इंडिया, न्यूजीलैंड में 2009 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टीम के कन्धों पर इस रिकॉर्ड को सुधारने का जिम्मा है. टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद भी है. किन्तु टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड को ‘फेवरेट’ टीम करार दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के मध्य दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुक्रवार से शुरू हो रही है. पहले टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम की तरफ से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने मुकाबले की संभावनाओं पर बात की. रहाणे ने कहा कि, ‘मेरे अनुसार न्यूजीलैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर फेवरेट है.’ टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि, ‘मेजबान टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की अधिक प्रबल दावेदार है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बेहतर तरीके से मालूम है कि कहां गेंदबाजी करनी है. इसी प्रकार मेजबान टीम के बल्लेबाजों को पता है कि कौन से शॉट खेलने हैं.’ नाडा की तरफ से सेम्पलिंग के दौरान 11 खिलाड़ी डोप में फंसे, 4 नाबालिक भी थे शामिल WORLD TEST CHAMPIONSHIP: इन खिलाड़ियों के साथ न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगा भारत India Vs New Zealand: इस बार भिड़ेंगी भारत-न्यूजीलैंड, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी