नई दिल्ली - भारतीय क्रिकेट टीम फ़िलहाल श्रीलंका के दौरे पर है जहा उसे तीन टेस्ट पांच वनडे और एक टी 20 मैच खेलने है. श्रीलंका के दौरे के बाद भारतीय टीम घर वापसी करेगी. घर वापसी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम काफी व्यस्त रहने वाली है जहा उसे न्यूजीलैंड, श्रीलंका और औस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलना है. कोहली ब्रिगेडियर को इस प्रकार लगभग 99 दिन अपने ही देश में 23 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलना है . शेड्यूल इस प्रकार का रहेगा - 15 नवंबर से 24 दिसम्बर तक श्रीलंका भारत का दौरा करेगी जिसमे उसे तीन टेस्ट मैच खेलना है. मैच दिल्ली ,कोलकाता ,नागपुर में खेले जाएंगे. औस्ट्रेलिया 17 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक तथा न्यूजीलैंड को 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक भारतीय उपमहाद्वीप पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना है. इस प्रकार भारत को 23 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलना है जिसमे 3 टेस्ट, 11 वनडे, 9 टी20 मैच होने है. इस संबंध में बीसीसीआई के कार्क वाहक सचिव अमिताभ चौधरी का कहना है कि फ़िलहाल मैचों की तिथियां तय नहीं की गई है लेकिन जल्द ही की जाएगी. इस बीच भारत में बहुत सारे धार्मिक त्यौहार आने वाले है जिसको देखते हुए तारीखों का डिसाइड किया जायेगा. सभी मैच के स्थानों का चयन कर लिया गया है जिसमे भारतीय टीम मेजबानी करेगी. इस शेड्यूल के बाद भारत को अफ्रीका के दौरे पर जाना है. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में धोनी है दुनिया के सबसे महान कप्तान : शास्त्री टीम इंडिया ने इस तरह सेलिब्रेट की पहले टेस्ट की जीत, देखे photos विराट कोहली ने किसे बताया जीत का हीरो जानिए दूसरी पारी में श्रीलंका के 2 विकेट गिरे, भारत ने रखा 550 का लक्ष्य IND 2nd Innings : भारत के 2 विकेट गिरे, बारिश की वजह से मैच रुका