कैराना के हालात का जायजा लेने पहुंचे संतो ने CM को सौंपी जांच रिपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैराना में पलायन के मामले में संतो की एक टीम को कैराना भेजा गया था। सरकार द्वारा भेजी गई इस टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट अखिलेश सरकार को सौंप दी है। जांच टीम ने रिपोर्ट में कहा है कि उतर प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश रची गई थी। कैराना मामले की पड़ताल के लिए कैबिनेट मंत्री शिवपला यादव ने एक जांच का गठन किया था।

इस जांच दल मं पांच संतो को भी शामिल किया गया था। इन संतो का दावा है कि इन्होने कैराना के हालात को समझने की कोशिश की। गुरुवार को वापस आए इस जांच दल में प्रमोद कृष्णन, चक्रपाणि जी महाराज, देवानंद गिरी, स्वामी चिरमयानंद और स्वामी कल्याण दिव्य शामिल थे। सीएम अखिलेश यादव को प्रदीप कृष्णन ने गुरुवार को रिपोर्ट सौंपी और कहा कि ये रिपोर्ट गोपनीय है।

इसलिए वो इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते। उन्होने कहा कि कैराना में उन लोगों ने कई राजनीतिक दलों और मंदिर के पुजारियों से बात की। प्रमोद कृष्णन का कहना है कि हमें प्रथम दृष्टि में ऐसा लगा जैसे माहौल खराब करने की साजिश की गई थी।

Related News