अब तक किस टीम ने कितना किया खर्च

बैंगलोर : IPL11 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है और अभी तक नीलामी के 4 राउंड ख़त्म हो चुके हैं. आपको बता दें कि दुनिया के 16 धुरंधर खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर्स की उपाधि दी गयी और उनका आधार मूल्य (बेस प्राइस) 2 करोड़ रुपये है.

आइये बताते हैं आपको चौथे राउंड के समाप्ति का हाल....

मार्कस स्टोइनिस को पंजाब ने रिटेन किया और 6.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया. स्टुअर्ट बिन्नी 50 लाख में राजस्थान रॉयल्स में शामिल. कॉलिन मुनरो दिल्ली डेयर डेविल्स के साथ, 1.9 करोड़ में खरीदा 1.9 करोड़ में ही हैदराबाद की टीम ने युसुफ पठान को बनाया अपना कॉलिन डी ग्रैंडहॉम 2.20 करोड़ में बैंगलोर टीम का हिस्सा बने केदार जाधव 7.8 करोड़ में चेन्नई में हुए शामिल, शेन वाटसन पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने किये 4 करोड़ खर्च 2 करोड़ में हैदराबाद के हुए कार्लोस ब्रैथवेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 7.4 करोड़ में क्रिस वोक्स को खरीदा 1.7 करोड़ में मोईन अली को RCB ने बनाया अपना और इसी के बाद लंच की घोषणा कर दी गयी. फिलहाल अभी तक जेम्स फॉकनर को किसा ने नहीं खरीदा है.

डालते हैं एक नज़र कि अब तक किस टीम ने कितना किया खर्च...

1. किंग्स इलेवन पंजाब - 67.5 करोड़ रुपये 2. राजस्थान रॉयल्स - 67.5 करोड़ रुपये 3. कोलकाता नाइट राइडर्स - 59 करोड़ रुपये 4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 49 करोड़ रुपये 5. मुंबई इंडियंस - 47 करोड़ रुपये 6. दिल्ली डेयरडेविल्स - 47 करोड़ रुपये 7. चेन्नई सुपर किंग्स - 47 करोड़ रुपये 8. सनराइजर्स हैदराबाद - 59 करोड़ रुपये

IPL Live Update : पहले से बुक हैं यह खिलाड़ी, नहीं लगेगी इनकी बोली

आईपीएल ऑक्शन में औंधे मुँह गिरे ये दिग्गज

आईपीएल 2018 : सब बदल गए, यह नहीं बदला

Related News