DTH इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन काफी बढ़ चुका है। ऑपरेटर्स अपने सब्सक्राइबर्स को लुभाने और नए उपभोक्ता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स लांच कर रहे हैं। इसी क्रम में Airtel ने अपने उपभोक्ता के लिए एक नया ऑफर लांच किया है। कंपनी अपने उपभोक्ता को 30 दिन के लिए फ्री सर्विस जारी करा रही है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वो जल्द ही इंस्टॉलेशन चार्ज भी खत्म करने जा रही है। इंस्टॉलेशन चार्ज को खत्म कर उपभोक्ता को केवल रिप्रेजेंटेटिव चार्ज पे करना होगा। कम कीमत में खरीद पाएंगे Airtel का सेट टॉप बॉक्स: Airtel डिजिटल टीवी के सेट टॉप बॉक्स को अब उपभोक्ता कम कीमत में खरीद पाएंगे। कंपनी के SD बॉक्स को 1,100 रुपये में और HD बॉक्स को 1,300 रुपये में खरीद पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ नए उपभोक्ता को ही नहीं बल्कि कंपनी के मौजूदा सब्सक्राइबर्स को भी एक महीने की फ्री सर्विस दी जाएगी। इसके लिए मौजूदा उपभोक्ता को 11 महीने का रिचार्ज कराना होगा। उपभोक्ता को नहीं देना होगा इंस्टॉलेशन चार्ज: Airtel की एक महीने की फ्री सर्विस के अलावा कंपनी इंस्टॉलेशन चार्ज भी खत्म कर रही है। इसका मतलब उपभोक्ता को सेट टॉप बॉक्स के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज तो नहीं बल्कि इसे इंस्टॉल करने के लिए घर आए इंजीनियर को 250 रुपये जरूर देने होंगे। आपने जो भी पैक चुना होगा वो अपने आप ही एक्टिवेट हो जाएगा। यह शुरू के 30 दिन फ्री सर्विस के साथ आएगा। D2h ने भी लांच की 30 दिन की फ्री सर्विस: इससे पहले DTH ऑपरेटर D2h ने अपने डेएक्टिव सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया ऑफर लांच किया था। यह ऑफर Loyalty ki Royalty है। इसके तहत उपभोक्ता को 6 महीने और 12 महीने के लॉन्ग-टर्म पैक्स के साथ उपभोक्ता को 30 दिन की अधिक सर्विस फ्री दी जा सकती है। Realme X2 Pro ब्लाइंड सेल पर उपलब्ध आज, 20 नवंबर लॉन्चिंग डेट Facebook, Twitter को पटकनी देने सोशल मिडिया के मैदान में उतरा यह आदमी Jio के इन प्लान्स में मिल सकता है, 3gb डाटा सहित अन्य फायदे