BSNL ने किया पुराना प्लान फिर जारी, मिलेगी 2 महीने तक की सेवा अधिक

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने बीत समय पहले 1699 रुपये का प्लान लांच किया था। यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें कंपनी ने कुछ परिवर्तन भी किए हैं। इसके साथ अब दो महीने की अधिक सर्विस की सुविधा दी जाएगी। यह प्लान कई बेनिफिट्स के साथ लांच किया गया है। इसके लिए उपभोक्ता को यह रिचार्ज केवल नवंबर में ही कराना होगा। अब इस प्लान में उपभोक्ता को 365 रुपये के बजाय 425 दिन की वैधता दी जाएगी। इनमें डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट दिए जा सकता है।

BSNL 1699 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत उपभोक्ता को 2 जीबी डाटा प्रत्येक दिन  दिया जाएगा। साथ ही 250 मिनट कॉलिंग के लिए और 100 SMS प्रत्येक दिन दिए जाएंगे। नए ऑफर के तहत उपभोक्ता को 2 जीबी डाटा के बजाय 3 जीबी डाटा प्रत्येक दिन दिया जाएगा। यह बेनिफिट नवंबर और दिसंबर में मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ता को 30 नवंबर से पहले रिचार्ज कराना होगा

BSNL के लॉन्ग-टर्म प्लान में मिलेगा सबसे ज्यादा डाटा: अन्य कंपनियों के प्लान्स से तुलना की जाए तो BSNL के इस प्लान में सबसे ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। Jio भी अपने लॉन्ग टर्म प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रत्येक दिन उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही Airtel भी अपने लॉन्ग टर्म प्लान में 1.4 जीबी डाटा प्रत्येक दिन दिया जा रहा है। BSNL के प्लान में उपभोक्ता को 3 जीबी डाटा प्रत्येक दिन दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान उपभोक्ता को 1275 जीबी डाटा दिय जा सकता है।

यदि देखा जाये तो Airtel और Jio, BSNL के मुकाबले कम डाटा दे रही हैं परन्तु कई दूसरी फ्री सर्विसेज मिल रही हैं। Jio यूजर्स को Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा, Airtel विंक म्यूजिक, एयरटेल Xstream, नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और 4 हफ्तों के लिए शॉ अकैडमी का एक्सेस मिल रहा है।

Apple पेश कर रहा है नए सिक्युरिटी फीचर्स, नहीं होगा अब डाटा लीक

मरजावां का गाना 'किन्ना सोना' रिलीज, यहाँ देखे वीडियो

Asus rog phone ii फ्लिपकार्ट सेल पर उपलब्ध, जानिए कीमत

Related News