BSNL ने की अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री, बड़ी उपयोगकर्ताओं की डिमांड

नई दिल्ली : BSNL ने 1 मई से रात 9 बजे से सुबह 7 बजे के बीच Free calling स्कीम शुरू की है। इस योजना के शुरू होने के बाद से लगातार घटते ग्राहकों की समस्‍या से जूझ रही BSNL के दिन फिर गए। अब कंपनी में नए कनेक्‍शन्‍स की मांग जोरो से बढ़ रही है। खास बात यह है कि मोबाइल के बढ़ते ग्राहकों के बीच लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्‍या तेजी से कमी आ रही थी। इसी दौरान BSNL ने फ्री नाइट कॉलिंग की सुविधा शुरू की, जिसके बाद नए कनेक्‍शन्‍स के आवेदनों की संख्‍या में इजाफा हो गया कोलकाता में BSNL के महाप्रबंधक KC Ghosh के अनुसार, अप्रैल, 2015 की अपेक्षा पिछले 2 महीनों में उनके पास नए कनेक्शन्स के लिए 30 प्रतिशत ज्यादा आवेदन आए हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बंद पड़े कनेक्शनों को चालू कराने वालों की संख्‍या भी 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पहले से जिन BSNL फिक्स लाइनों के बिलों का भुगतान नहीं किया गया था, वो भी दोबारा कनेक्शन की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे कनेक्शन्स की इनकमिंग और आउटगोइंग सर्विस बंद कर दी गई थी। गौरतलब है कि BSNL ने अपने फिक्स लाइन फोन से देश भर में किसी भी मोबाइल ऑपरेटर से रात 9 से सुबह 7 बजे के बीच फ्री में बात करने की स्कीम शुरू की है। इस स्‍कीम के तहत BSNL के उपयोगकर्ता रात में देश के किसी भी अन्‍य कोने से लैंडलाइन पर भी FREE कॉल कर सकते हैं।

Related News