Tecno Camon i4 में है ट्रिपल रियर कैमरा, कीमत मात्र Rs 9,599 रु

भारतीय ग्राहको के लिए Tecno Camon i4 को भारत में पेश कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी रेंज के चीनी स्मार्टफोन Redmi Note 7 और Vivo Y91 समेत Samsung A10 से मुकाबला करने के लिए बाजार मे उतारा गया है. गत वर्ष Tecno ने Camon i सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Camon iAir 2+, Camon i2 और Camon i2X बजट रेंज में ग्राहको के लिए भारत मे प्रदर्शित किया था. कंपनी ने यूजर का आकर्षत करने के लिए इन तीनों स्मार्टफोन्स को ड्यूल रियर कैमरा और डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ लॉन्च किया था.

इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Camon i4 मे दो रैम ऑप्शन्स 2GB और 4GB ग्राहको के लिए रखे है. यह स्मार्टफोन 6.2 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच फीचर के साथ आता है जिसका  रिजोल्यूशन 1520 X 720 है.अगर हम बात करे फोन के लुक की तो इसका डिजाइन बजट फोन की तरह ही है. इस स्मार्टफोन मे 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है.

जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार 256GB तक बढ़ा सकते है वही फोन मे A22 क्वॉडकोर प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. अगर बात करे कैमरे की तो फोन मे प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल एवं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर और ब्यूटिफिकेशन के साथ ग्राहको के बीच पेश किया गया है यह फोन 4G सपोर्ट करता है. कंपनी ने फोन की बैटरी को भी 3,500 एमएएच की क्षमता दी है देखने यह फोन बेहतरीन बजट फोन है.

PUBG ने किया लेटेस्ट अपडेट, शामिल हुए Mobile New Moon और 4 आर्मर फीचर्स

एक मैसेज क्लिक करते ही 52 हजार रुपये की खाते से ठगी

WhatsApp ने किया नया बदलाव, बिना अनुमति ग्रुप में किसी को जोड़ नहीं पाएंगे एडमिन

 

Related News