टेक्नो कैमन iClick : स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

टेक्नो कैमन कंपनी ने हाल ही में iClick के रूप में मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी ने इस फोन को कैमन सीरीज में ही लॉन्च किया है. इस फोन को मिलाकर अब भारत के बाजार में इस सीरीज में कंपनी के चार फोन हो गए है.

फोन ओक्टा कोर मीडियाटेक 6763 चिपसेट के साथ आ रहा है. फोन में यूजर्स को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी. फोन लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड ओरियो के साथ आ रहा है. फोन के कैमरा कि बात कि जाए तो इसमें 20MP फ्रंट सेंसर के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है.फोन में बेहतर बैटरी पॉवर के लिए   3750 mAh की बैटरी दी गई है.

फोन में यूजर्स बेहतर वीडियो अनुभव पा सके इनके लिए फोन में 6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यूजर्स फोन में वन-हैंड मोड का उपयोग भी कर पाएंगे. हाला कि इसका डिस्प्ले 720p एचडी प्लस है.फोन कि एक खास बात ये भी है कि फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यानि कि आप फोन को जल्दी चार्ज कर पाएंगे. पोहोने के फीचर्स को देखकर लगता हैं कि फोन इस रंज में  एक बढ़िया विक्लप है. 

शाओमी Mi 8 पहली सेल में महज 100 सेकेंड में हुआ ऑउट ऑफ स्टॉक

सीनियर सिटिज़न के लिए बनाया फोटो डायलिंग फोन

BlackBerry आज लॉन्च कर सकती है 6 GB से लैस यह शानदार स्मार्टफोन

 

Related News