पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में फ़िलहाल अशांति का दौर चल रहा है, राजनीतिक-कानूनी पचड़ों के बीच घरेलू विवाद भी गहरा गया है. लालू के लाल तेज प्रताप ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है, वहीं इस खबर से खुद लालू प्रसाद यादव डिप्रेशन में चले गए हैं. लेकिन इसको लेकर तेजस्वी और राबड़ी ने आज बड़ा ऐलान किया है. फोर्टिस को बीच मझधार ने छोड़, सीईओ भवदीप सिंह ने दिया इस्तीफा तेजस्‍वी यादव ने बगैर तेज प्रताप यादव के अपना जन्‍मदिन नहीं मनाने का ऐलान किया है, वहीं राबड़ी देवी ने कहा है कि इस साल वे छठ व्रत तभी करेंगी, जब दोनों बेटे घर में मौजूद रहेंगे. राबड़ी ने आज सुबह दोनों बेटों को मिलकर रहने की सलाह भी दी है. उल्लेखनीय है कि आज लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव का जन्‍मदिन है. एलेन मस्क के इस्तीफे के बाद रॉबिन डेनहोम टेस्ला की नई चेयरपर्सन नियुक्त तेजस्‍वी ने घोषण करते हुए कहा है कि उन्‍होंने कभी भी बगैर भाई तेज प्रताप के जन्‍मदिन नहीं मनाया है, इसलिए आज भी अगर तेज प्रताप नहीं लौटे तो जन्‍मदिन का जश्न नहीं मनाया जाएगा. इस बीच पत्‍नी से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद घरवालों का समर्थन नहीं मिलने के कारण्‍ा नाराज तेज प्रताप कभी काशी तो कभी वृंदावन-मथुरा भटक रहे हैं. खबरें और भी:- आज फिर इतने घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जाने क्या है भाव गंगोत्री धाम के हुए कपाट बंद, अब मुखवा में होगी पूजा देश के राजस्व को हो रहा नुकसान, रेलवे के जरिए जीएसटी में लग रही सेंध