किस विदेशी मंत्री को मिला तेजस में सवार होने का मौका

खड़गपुर : सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन उन सौभाग्यशाली लोगों में शामिल हो गए जिन्हें सर्वप्रथम बतौर प्रथम विदेशी नागरिक तेजस में उड़ान भरने का मौका मिला. उन्होंने लाइट कॉम्बैट विमान तेजस में उड़ान भरी. 

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भारतीय वायुसेना के कलाईकुंडा एयरबेस में भारतीय वायुसेना (आइएएफ) के जवान रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयर फोर्स (आरएसएएफ) के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे. जिसमें आरएसएएफ पायलट अपने एफ-16 व आइएएफ के सुखोई-30 को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस की उड़ान के बाद सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने तेजस उड़ाने वाले पायलट और भारतीय वायु सेना की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की तारीफ की.

सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने वायु सेना स्टेशन, कलाईकुंडा में डिटैचमेंट कमांडर व अन्य अधिकारियों के साथ ही सिंगापुर वायु सेना के लोगों से भी मुलाकात की, जो वर्तमान में यहां पर अपना नियमित वार्षिक प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं. हेन ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग के संबंध और अधिक मजबूत होंगे.

जबकि दूसरी ओर एयर मार्शल अनिल खोसला ने कहा इस संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण से सीखने के साथ-साथ दो पेशेवर वायु सेना के बीच विचारों को एक अद्वितीय मंच मिला है. बुधवार को भारत और सिंगापुर के बीच नौसैनिक क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है.

यह भी देखें

डूबे हुए अमेरिकन एयरफोर्स के करीब 100 एयरप्लेन के मिले अवशेष

एयर फोर्स ऑफिसर ने पत्नी के साथ किया ऐसा धोखा

Related News