नोएडा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक रैली में राम मंदिर मुद्दे को आधार बनाते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि इन दिनों बिहार में भाजपा पर एक चुटकुला बहुत प्रचलित हो रहा है. उन्होंने चुटकुला सुनाते हुए कहा है कि, ''भगवान राम और माता सीता स्वर्ग में विराजमान थे. इसी बीच श्री राम को हिचकी आई, सीता मैय्या ने हिचकी आने का कारण पूछा. तो श्री राम ने जवाब दिया कि चुनाव आ गया है, भाजपा याद कर रही है.'' अमेरिका में गिरफ्तार हुए भारतीय स्टूडेंट्स, बचाने में सुषमा स्वराज ने झोंक दी पूरी ताकत तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि, आज के समय में जो लोग सत्य बोलते हैं, उन्हें दंड दिया जाता है. उन्होंने कहा है कि सवाल पूछने पर जवाब देने के बजाए सत्ता में बैठे लोग समाज में विष घोलने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, पीएम मोदी भूल जाते हैं कि अगर वे 'चौकीदार' हैं तो, इस देश की आवाम 'थानेदार' है. मोदी को सुनने के लिए बंगाल में उमड़ी भीड़, भगदड़ की स्थिति देख पीएम ने छोटा किया भाषण उल्लेखनीय है कि कुंभ में हुई धर्म संसद में भी राम मंदिर के तत्काल निर्माण को लेकर साधु-संतों ने आवाज़ बुलंद की है. इसके साथ ही आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) आदि संगठनों की तरफ से भी राम मंदिर के निर्माण की मांग की बात की जा रही है. आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. खबरें और भी:- पटना: रैली से पहले ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, राहुल गाँधी सहित अन्य नेताओं पर दर्ज हुआ मामला पीएम पद की रेस में हैं या नहीं, नितिन गडकरी ने खुद किया बड़ा खुलासा एक दूसरे का मुँह न देखने वाले बुआ-बबुआ, हमारे कारण हो गए एकजुट - अमित शाह