बिहार की सियासत में फिर 'प्रकट' हुए तेजस्वी यादव, राज्य सरकार पर बोला हमला

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव के 'नदारद' होने से जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) संकट के दौर से गुजर रही थी. वहीं, विपक्षी पार्टी भी अब तेजस्वी की प्रतीक्षा में लगे हुए थे. तेजस्वी यादव का आखिरकार वापस लौट आए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधानसभा में बिहार के ज्वलंत मुद्दों को उठाकर सदन में घेरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध और स्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार के समक्ष सवाल रखा जाएगा.

तेजस्वी ने कहा कि मैं अज्ञातवास पर नहीं गया था. मैंने ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कहां हूं और किस वजह से गया हूं. साथ ही सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार अपना काम सही से नहीं कर रही है, किन्तु विपक्ष और यहां-वहां की बात कर रही हैं. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया था कि वो लंबे समय से रुका हुआ अपना लिगामेंट और एसीएल चोट का उपचार करवा रहे हैं. साथ ही तेजस्वी ने कहा था कि मैं हैरान हूं कि विरोधी और मीडिया का एक वर्ग भी कहानी बना रहा है. 

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि, 'हम उन लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, जो हममें एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प की खोज कर रहा हैं. मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम यहां हैं और हमेशा उनके साथ हैं. हाल के घटनाक्रम ने मुझे एक अलग तरीके से चीजों का अध्ययन, छानबीन, विश्लेषण और मूल्यांकन करने में सहायता की है.'

अब अपराधियों पर ऐसे नकेल कसेगी यूपी पुलिस, सीएम योगी ने दिए निर्देश

बंगाल के लिए भाजपा ने बनाया मास्टर प्लान, क्या ममता बचा पाएंगी अपना गढ़ ?

कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री इस्तीफा दें, ताकि राहुल गाँधी को आज़ादी मिले - बाजवा

 

Related News