पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच राज्य के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. मेवालाल ने गुरुवार को पहले मंत्री पद की शपथ ग्रहण की और फिर सीएम से मुलाकात करने के बाद अपना इस्तीफा राज भवन भेज दिया. वहीं, शिक्षा मंत्री के इस्तीफा देने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिर्फ एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''माननीय मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार, जय हिन्द.'' एक अन्य ट्वीट में राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, ''मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं, इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया. थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया. घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया. असली गुनाहगार आप हैं. आपने मंत्री क्यों बनाया??आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?'' मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हफ़ीज़ सईद को 10 साल की जेल, पाक अदालत ने सुनाई सजा फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को जैश की धमकी, कहा- ईशनिंदा के आरोपियों को सही जगह पहुंचाएंगे बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने जीतनराम मांझी, विधायकों को दिलाएंगे शपथ