'जंगलराज के युवराज' वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कह- वो पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अब दूसरे चरण के लिए घमासान शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन अपनी सभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था, जिसपर अब तेजस्वी ने पलटवार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों को उम्मीद थी कि पीएम मोदी विशेष पैकेज, बेरोजगारी और भूखमरी पर बयान देंगे, किन्तु उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. 

पीएम मोदी द्वारा ‘जंगलराज के युवराज’ वार पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो देश के पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. मुझे इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करनी है.  तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसान, मजदूर की भी बात नहीं की. केंद्र और राज्य की सरकारें चुनाव में मेरे विरुद्ध काम कर रही हैं, लोगों को हकीकत पता है. लोग अब विकास, नौकरी के मुद्दे पर ही बात कर रहे हैं. ये चुनाव मोदी-नीतीश-चिराग-राहुल का नहीं बल्कि वास्तविक मुद्दों का चुनाव है. 

इस बयान से अलग तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मधुबनी में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़ा दुश्मन बेरोजगारी है, किन्तु डबल इंजन की सरकार में एक इंजन बेरोजगारी में तो एक भ्रष्टाचार में शामिल है. तेजस्वी बोले कि मिथिला में काफी कुछ है, किन्तु फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. यदि मौका मिला तो पहली कैबिनेट की बैठक के बाद ही दस लाख नौकरियां दी जाएगी. 

बिहार चुनाव: 40 मिनिट तक संपर्क से बाहर रहा मनोज तिवारी का हेलीकाप्टर, पटना में इमरजेंसी लैंडिंग

केरल के मंत्री ईपी जयराजन, केटी जलील को विधानसभा हंगामा मामले में मिली जमानत

'कांग्रेस के शहजादे को किसी चीज़ पर विशवास नहीं...' पाक के खुलासे के बाद राहुल पर नड्डा का हमला

 

 

 

Related News