तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के तंज पर पलटवार किया

प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के बीच एक दूसरे पर तंज कसने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. नीतीश कुमार के बयान पर अब तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर परिवारवाद की वजह से राजनीति में आगे बढ़ रहे युवाओं से इतनी परेशानी है तो उन्हें स्टैंप पेपर पर लिख कर देना चाहिए कि उनका बेटा निशांत कभी राजनीति में नहीं आएगा.

गौरतलब है कि मंगलवार को नीतीश सरकार ने युवा जनता दल के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर ये तंज कसा था कि कुछ युवा परिवारवाद की वजह से राजनीति में आ रहे हैं और आगे बढ़ रहे. नीतीश कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा था कि  यह लोग अपने दम पर राजनीति में आगे नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि अपने परिवार की वजह से उन्हें राजनीति में मौके मिल रहे हैं.

 

हाला कि  युवा जनता दल के एक कार्यक्रम  में नीतीश कुमार ने किसी भी युवा का साफ-साफ नाम नहीं लिया था लेकिन समझ यहीं जा रहा है कि उनका इशारा राहुल गांधी और तेजस्वी कि तरफ था. आरोप प्रत्यारोप का ये सिलसिला अभी आगे भी देखने को मिल सकता है.    

बिहार बोर्ड 12th Result : 12 लाख छात्रों का इंतजार आज इस समय होगा खत्म

आज सरकार द्वारा प्रायोजित किसानों की हत्या की बरसी है-सिंधिया

ज्योतिरादित्य ने दी शिवराज को खुली चुनौती

 

Related News