अगर 2019 में फिर भाजपा आई तो राम मंदिर को छोड़कर मोदी का मंदिर बन जाएगा- तेजस्वी यादव

पटना: राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. राफेल मामले में तेजस्वी ने कहा कि शुरू से ही मांग उठाई जा रही है कि संयुक्त संसदीय समिति द्वारा इसकी जांच कराई जाए, हम लोग अभी भी इस मांग पर कायम हैं.

भाजपा को लगा बड़ा झटका, मंजू गुप्ता ने दिया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को चुनाव आने पर ही भगवान राम की याद आती है, चार साल बीत चुके हैं. अगर ये लोग 2019 में जीत भी गए तो राम जी को भूलकर मोदी का मंदिर बनाने लगेंगे, तेजस्वी ने कहा कि अगर ये फिर से जीत गए तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

मिजोरम: ईसाई रीतिरिवाज के बीच पहली बार शपथ लेगी मिजो सरकार

तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इनका एक ही मकसद है राजा की तरह शासन करो और आरएसएस का एजेंडा लागू करो. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध में तेजस्वी ने कहा कि वे फिर से पलटी मारने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन हमारे पास उनके लिए दरवाजा बंद है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले सीएम योगी और नितीश कुमार कि बैठक को लेकर भी तीखी टिप्पणी की थी, उन्होंने योगी को नाम बदलूराम और नितीश को पल्टूराम कहा था.

 खबरें और भी:-  

 

असम से आई खुशखबरी, बीजेपी ने लहराया भगवा

असम: नतीजा बराबरी पर आने से सिक्‍का उछालकर जीते 6 प्रत्‍याशी

दिल्ली में होने वाला गीता महोत्सव कार्यक्रम शाह ने किया रद्द

 

Related News