'कमजोर' मानसून के चलते लोग बारिश के लिए ना जाने कौन कौन सी परंपरा मानते हैं. गाँव में आज भी कुछ ऐसे ही रिवाज देखे जाते हैं जिसमें जानवरों की शादी करवा दी जाती है और ऐसे में उनका मानना होता है जानवरों की शादी करने से बारिश में वृद्धि होगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बारे में आपको बताने जारहे हैं. दरअसल, बारिश की कमी से जूझ रहे लोग इंद्रदेव की कृपा पाने के लिए टोटकों का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हट रहे. ऐसे ही एक टोटके के तहत यहां लोगों ने दो गधों का विवाह कराया. ऐसा ही हुआ है तेलंगाना में जहां पर दो गधों की शादी करवा दी है. बोवनपल्ली के नल्ला पोचम्मा मंदिर में दो दिन पहले यह विवाह कराया गया. इस शादी में बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ-साथ नाच-गाना भी हुआ. 'दूल्हे' और 'दुल्हन' के नए कपड़े पहनाकर सजाया गया. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून जून के दूसरे सप्ताह में पूरी तरह आ चुका है पर यह अबतक ‘कमजोर' बना हुआ है. लोगों का मानना है कि इस टोटके के कारण चार साल पहले खूब बारिश हुई थी. इस बार भी ऐसा ही होगा. इसके अलावा कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर लोग मेंढकों की शादी करवाते हैं. फ़िल्मी एक्शन सीन की तरह पलटी कार, लोगों ने ऐसे बचाई जान भारत के लड़कों को पसंद होती हैं ऐसी लड़कियां, जानें अन्य देशों के लड़कों के बारे में पडोसी के कुत्ते के साथ था पॉमेरियन डॉगी का अवैध संबंध, मालिक ने किया घर से बाहर