तेलंगाना चुनाव: बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम हुआ मतदाता सूची से गायब

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में आज 119 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। वहीं बता दें कि तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है। बता दें कि इसके साथ ही यहां मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया और शाम पांच बजे संपन्न होगा। 

राजस्थान चुनाव: तीन दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम ख़राब, भोपालगढ़ में वोटिंग का बहिष्कार

वहीं बता दें कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित की गई 13 सीटों पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा। इसके साथ ही बता दें कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम मतदाता सूची से गायब हो गया है। वहीं इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। ज्वाला ने लिखा है कि ऑनलाइन चेक करने के बाद अपना नाम मतदाता सूची से गायब देखकर हैरान हूं। वहीं उन्होंने आगे चुनावों के साफ-सुथरा होने पर भी सवाल उठाया। 

जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट से कांग्रेस होगी बाहर, प्रस्ताव लाएगी सरकार

गौरतलब ​है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ साथ होना था। लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के अनुसार छह सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुन कर एक बड़ा दाव चला था।

खबरें और भी

तेलंगाना चुनाव: भाजपा के दक्षिण विजय अभियान के लिए अहम् है ये चुनाव

तेलंगाना चुनाव: राजनेताओं के साथ अभिनेताओं ने भी डाला वोट, 9.30 बजे तक 10.15 प्रतिशत मतदान दर्ज

प्रशांत किशोर खुद को साबित करने की पहली परीक्षा में हुए पास

 

Related News