तेलंगाना चुनाव: तो ये है वो एकमात्र उम्मीदवार, जिसने गुलाबी आंधी के बीच फहराया भाजपा का ध्वज

हैदराबाद: तेलंगाना में हुए विधानसभा सीटे के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए. यहां पर पिछली बार केंद्र की सत्‍ताधारी भाजपा को पांच सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार भाजपा सिर्फ एक ही सीट पर जीत दर्ज कर सकी है. यह एक सीट गई है राजा सिंह लोध को और उन्‍होंने गोशामहल की सीट पर जीत हासिल की है. राजा सिंह ने टीआरएस के प्रेम सिंह राठौर को शिकस्त दी है.

सरकार बनाने के सपने न देखे कांग्रेस, सत्ता मेें भाजपा ही आएगी- नरोत्तम मिश्रा

राजा को जीत के बाद उन्हें एक फायरब्रांड नेता बताया जा रहा है क्‍योंकि जहां पार्टी के सारे प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा तो वहीं राजा अकेले विजेता बनकर उभरे हैं.  राजा सिंह ने गैर-हिंदु मतदाताओं से खुलकर कहा था कि अगर उन्‍हें 'भारत माता की जय' नहीं बोलना है और बीफ खाना बंद नहीं करना है तो ऐसे लोग उन्‍हें वोट न दें,  इस बयान के बाद वे विवादों में घिर गए थे. राजा सिंह के खिलाफ 60 से ज्‍यादा मामले दर्ज हैं, जिसमे अधिकतर हेट स्‍पीच से जुड़े हुए हैं. उल्लेखनीय है कि राजा सिंह ने पिछली बार भी गोशामहल से जीत दर्ज की थी और इस बार उन्होंने अपनी सीट कायम रखने में कामयाबी हासिल की है.

जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के साथ मजबूत हुआ लोकतंत्र

आपको बता दें कि भाजपा ने साल 2014 में टीडीपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के राज्‍य ईकाई के अध्‍यक्ष के लक्ष्‍मण और किशन रेड्डी मुर्शीदाबाद और अंबरपेट से चुनाव हार गए हैं. जिसके बाद जारी किए गए अपने बयान में लक्ष्‍मण ने कहा था कि भाजपा जनता का फैसला स्‍वीकार करती है और नरेंद्र मोदी की सरकार तेलंगाना के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी.

खबरें और भी:-

 

राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा जिन्हे 'पप्पू' कहते थे वे अब 'परम पूजनीय' हो गए हैं

विधानसभा चुनाव: करारी शिकस्त के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा कांग्रेस को जीत की बधाई

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस एमएनएफ बनाएगी सरकार

Related News