तेलंगाना चुनाव: तमिल के दिग्गज अभिनेता एनटी रामाराव की पोती नंदमुरी सुहासिनी आज भरेंगी नामांकन

हैदराबाद: अभिनेता से राजनेता बने दिवंगत नंदमुरी हरिकृष्णा की बेटी और टीडीपी संस्थापक एनटी रामा राव की पोती नंदमुरी सुहासिनी आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगी. नामांकन दाखिल करने से पहले सुहासिनी ने एनटीआर घाट जाकर अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. सुहासिनी आगामी चुनाव में हैदराबाद के कुकटपल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी.

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा मोदीजी बोलते हैं झूठ

सुहासिनी को आगामी चुनाव में कुटकपल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेतृत्व की आश्चर्यजनक पसंद के रूप में देखा जा रहा है. नामांकन भरने से पहले सुहासिनी ने कहा कि टीडीपी नेतृत्व ने कुकटपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में नामित करके उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है.

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: सागर में आज दो दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार

चुनाव के मद्देनजर सुहासिनी को शनिवार को उनके भाइयों व लोकप्रिय तेलुगू अभिनेताओं जूनियर एनटीआर और कल्याण राम और चाचा व दिग्गज अभिनेता एन. बालाकृष्णा ने भी समर्थन दिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बालाकृष्णा, जूनियर एनटीआर और कल्याण राम सुहासिनी के लिए कुकटपल्ली में चुनाव प्रचार भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसम्बर को मतदान होने वाले हैं, जिसकी गणना 11 दिसम्बर को की जाएगी. 

खबरें और भी:-

मां यशोधरा के लिए चुनाव में उतरा बेटा, अमेरिका से आकर संभाली प्रचार की कमान

मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य के दो दर्जन से ज्यादा गांव में प्रचार के लिए नहीं जा पा रहे राजनेता, ये है वजह

मध्यप्रदेश चुनाव 2018: चुनावी रण की स्थिति हुई साफ

Related News