तेलंगाना चुनाव: केंद्र की योजनाओं को लागू करने में विफल रही है टीआरएस सरकार - स्मृति ईरानी

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है,  ऐसे में तमाम राजनीतिक दल विरोधियों पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को निजामाबाद में भाजपा का प्रचार करते हुए एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तेलंगाना राज्य में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध थी, लेकिन सत्ताधारी दल टीआरएस केंद्र की विकास योजनाओं को तेलंगाना में लागू करने में विफल रही.

राजस्‍थान: चुनाव के दौरान दो दशकों से बदल रही बाजी, इस बार किसके सिर सजेगा ताज

विरोधियों पर प्रहार करने के अलावा स्मृति ने जनता से कुछ वादे भी किए,  उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो 8वीं से 10वीं कक्षा की छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, उच्च अध्ययन वाली महिलाओं को स्कूटी खरीदने में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.

तेलंगाना: पुलिस ने आधीरात को फायरब्रांड नेता रेवंत रेड्डी को किया गिरफ्तार

स्मृति ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा.  साथ ही किसानों को फ्री में बोरवेल भी करवाकर दिया जाएगा.  स्मृति ने दावा किया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत तेलंगाना में अब तक 20 लाख परिवारों फ्री गैस कनेक्शन दिया गया है,  यहीं नहीं, केंद्र सरकार ने राज्य में दो लाख से ज्यादा घर निर्माण के लिए भी अनुमति दे दी है.

खबरें और भी:-

 

सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार बनी भगोड़ों की ट्रेवल एजेंसी

मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव परिणाम देख सकेगी आम जनता, प्रशासन ने किया ये इंतजाम

मध्यप्रदेश चुनाव: कैमरे और जवानों की निगरानी में हैं स्ट्रांग रूम

Related News