हैदराबाद: तेलंगाना में दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़कर सामने आ रहे हैं. इस समय कोरोना का प्रकोप तेजी से जारी है. अब नवीनतम स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में जो आंकड़े सामने आए हैं वह चौकाने वाले हैं. जी दरअसल बीते 24 घंटों में तेलंगाना में 2795 नए मामले सामने आए हैं और इससे तेलंगाना में दर्ज कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़ चुकी है. जी दरअसल यह अब बढ़कर 1,14,483 हो चुकी है. आप सभी को बता दें कि इनमें से 86,095 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और अपने घर लौट गए हैं. वहीँ अब राज्य में कुल 27,600 मामले सक्रिय बताए जा रहे है. आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में, कोरोना से 8 लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई है. अब यहाँ कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 778 तक आ चुकी है. बताया जा रहा है अब तक जीएचएमसी में 449, भद्राद्री कोत्तगुडेम में 72, जगत्याल में 89, करीमनगर में 136, खम्मम में 152, मंचिर्याल में 106, महबूबाबाद जिले में 102, नलगोंडा में 164, निजामाबाद में 112, पेद्दापल्ली में 77 और रंगारेड्डी जिले में 113 कोरोना के मामले दायर हुए हैं. इसके अलावा सूर्यापेट में 86 और वरंगल अर्बन में 132 मामले सामने आ गए हैं. अब बात करें पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के बारे में तो यहाँ 10380 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3,82,469 हो चुकी है. जी दरअसल राज्यभर में एक दिन में कुल 61,838 सैंपल्स टेस्ट हुए. वहीँ बीते बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन में सामने आया कि कोरोना से ठीक होकर पिछले 24 घंटे में कुल 8,473 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. इसके अलावा बात करें कोरोना से ठीक होकर घर लौटने वालों के बारे में तो इनमे 2,86,720 लोग शामिल है. जयराम मंत्रीमंडल के दो मंत्रियो ने की नड्डा और अनुराग से मुलाकात, बढ़ी राजनीतिक हलचल हिमाचल आने के लिए आज सैलानी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, होगी ये मुख्य शर्तें 'बिग बॉस 14' के सेट पर डॉक्टर्स की टीम की हुई एंट्री, सामने आई यह वजह