आंध्र प्रदेश में TDP नेता की चाक़ू घोंपकर हत्या, निर्माणाधीन ईमारत में मिला रक्तरंजित शव

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश में तेलगू देशम पार्टी (TDP) के एक नेता की हत्या का मामला सामने आया है. TDP नेता का शव एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट से बरमाद हुआ है. इस घटना के बाद TDP नेताओं ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी TDP ने इस हत्या के लिए सत्ताधारी YSR कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, TPD नेता परमशेट्टी अंकुलु पेदागरलापाडु गांव के सरपंच भी रहे थे. परमशेट्टी अंकुलु का शव गुंटुर जिले के दाचेपल्ली स्थित एक निर्माणाधीन ईमारत से बरामद हुआ है. परमशेट्टी अंकुलु के शरीर पर चाकू से वार के निशान पाए गए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा दिया है. TDP नेता की हत्या की खबर जैसे ही फैली, पार्टी के स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और टीडीपी नेताओं के बीच कहासुनी भी हुई. 

TDP नेताओं ने इस हत्या के लिए YSR कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को जिम्मेदार बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. विपक्षी नेताओं ने पुलिस पर सत्ताधारी दल के इशारे पर काम  करने के आरोप लगाए. पुलिस ने विपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप खारिज कर दिए. फ़िलहाल पुलिस ने टीडीपी नेता परमशेट्टी अंकुलु की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है.

माँ और बेटी के साथ पहले किया गया दुष्कर्म और फिर कर दिया वीडियो वायरल

असम में जुर्म का शिकार हुआ 15 वर्षीय लड़का

महिला ने अपने पति की हत्या कर खुद को मारने का किया प्रयास

Related News