तेजी से बढ़ रहा मध्यप्रदेश में तापमान, गर्मी ढाह रही अपना कहर

भोपाल। मध्य प्रदेश में किस प्रकार पारा बड़ रहा है कल रात का पारा एक दिन मे ही 2 डिग्री बड़ गया। सबसे ज्यादा खंडवा का तापमान बड़ा 36 डिग्री माना जाता है खंडवा व खरगोन मध्य प्रदेश का निमाड़ी शहर है यहाँ सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। फरवरी के अंत में 36 डिग्री तापमान है तो मार्च व अप्रैल में तापमान कहा तक जाये जायेगा। वहीं, धार, खरगोन, दमोह, खजुराहो और सिवनी में भी तापमान बढ़ा है। सागर जो नर्मदापुरम कहलाता है ,इस शहर की राते गर्म होने लगी है।  यहाँ का पारा 18 से 20 डिग्री के पार चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में ऐसी ही बढ़ोतरी होगी।

गर्मी का रुख इस बार बहुत बदल गया है, फरवरी में ही गर्मी का असर दिखने लगा है। अभी फरवरी के अंतिम दिन चल रहे है इन अंतिम दिनों में पारा बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी के कारण पंखे व कूलर चलने की नौबत आ गई है। मार्च का महीना लगते से ही गर्मी की तेजी से शुरुआत हो जाएगी व लू लपट चलने लगेगी।

राजधानी भोपाल में ही सप्ताह भर में पारा 4 डिग्री से ज्यादा बढ़ोतरी

भोपाल में अभी से तापमान में इतनी अधिक बढ़ोतरी होने लगी है तो दूसरे शहरो का क्या हल होगा दिन पे  दिन तापमान बड़ रहा है। तीन माह मार्च ,अप्रैल और मई में तापमान किस प्रकार बढ़ेगा। लोगो का क्या होगा, सरकार ने गर्मी के लिए क्या प्रबंध कर रखे |    शहरो की बात करे तो इन दिनों खंडवा का नाम आ रहा पारा देखे तो 36 पार जो शहरो में सबसे ज्यादा है। इसके बाद धार, खरगोन, दमोह, मंडला, खजुराहो, सिवनी में पारा सब से अधिक 35 पार। भोपाल, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवरी और उज्जैन में पारा 33 से 35 के मध्य। सबसे गर्म सागर के राते हो चुकी है, संडे की रात पारा 18 पार हो चूका है। उससे पहले 20 पार हो चूका है इन शहरो का पारा नरसिंहपुर, सिवनी, गुना, नर्मदापुरम और भी ज्यादा है 17 के पार है।

सीधी में मरे लोगों की लाश ले जाने के लिए किया गया कचरा गाड़ी का इस्तेमाल, भड़की कांग्रेस

फ्री मिलेंगी दो गाय या भैंस! इस राज्य में सरकार ने किया ऐलान

इस राज्य में ट्रांसजेंडर को मिला सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती का अधिकार

Related News