Imangi Studios के द्वारा डेवलप किया यह गेम काफी लोगो के जुबान पर रह चूका है या ऐसा भी कह सकते है की अभी तक है भी इस गेम को एक्शन की श्रंखलाओ में रखा गया है. इस गेम में अलग अलग प्लेयर आपको मिलते है. गेम के शुरुआत में हर एक लेवल पर प्लेयर रन करता हुआ नज़र आता है. स्मार्टफोन के स्क्रीन पर टेप करके आप प्लेयर को मूव कर सकते है ताकि प्लेयर को लेवल कम्पलीट करवा दिया जाये. इस गेम को इनस्टॉल करने वालो की संख्या 71 लाख से ज्यादा है. इस गेम की ओवरऑल रेटिंग की बात की जाये तो यह गेम 4.3 रेटिंग दी हुई है. इस गेम को खेलने वालो की संख्या देखर फीडबैक के बारे में कहना गलत होगा. Temple Run 2 Game को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा.आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है. 'छोटी या बड़ी, हर मदद मायने रखती है', अक्षय Robot Car War Transform Fight एंड्राइड गेम! Counter Terrorist 2-Gun Strike गो! गो! गो! एक साथ दो ट्रैन यानि Dual Trains गेम ! चलो हो जाये World Bowling Championship ! इस कीमत के साथ मिल सकता है नई Nokia 3310 !