नई दिल्ली : टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर साइबर क्राइम के मामले से काफी नाराज हैं. दरअसल सचिन अपनी बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट को लेकर काफी गुस्से में हैं. इस बात से परेशान सचिन ने एक ट्वीट कर कहा कि ट्विटर पर उनके बच्चों (अर्जुन और सारा) के नाम से कई अकाउंट चलाए जा रहे हैं, जबकि वो दोनों ट्विटर पर हैं ही नहीं और जल्द से जल्द सारे फर्जी अकाउंट बंद करें. सचिन ने लिखा, 'मैं लगातार इस बात को दोहराता रहता हूं कि मेरे बच्चे (सारा और अर्जुन) ट्विटर पर नहीं हैं। मैं ट्विटर से अपील करता हूं कि वो इस तरह के सारे अकाउंट को जल्द से जल्द डिलीट करें।' इसके बाद सचिन ने एक और ट्वीट कर लिखा कि, 'दूसरों के नाम से अकाउंट चलाकर कुछ भी लिखना गलतफहमी पैदा करता है, जिससे हमें परेशानी होती है। मेरी ट्विटर से गुजारिश है कि वो फौरन इस मामले में एक्शन लें.' सारा और अर्जुन के फर्जी अकाउंट के चलते 'क्रिकेट के मसीहा' मानेजाने वाले सचिन ने अपना गुस्सा ट्विटर के माध्यम से इसे सार्वजनिक भी किया है. छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने दी जान मां ने अपने दो बच्चों को ओवन में रखकर जलाया पति के अवैध संबंध से परेशान पत्नी ने लिया ऐसे बदला, काट डाला प्राइवेट पार्ट